Skip to content

Recent Posts

  • IND vs PAK T20 WC: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का प्लेइंग इलेवन

Most Used Categories

  • Cricket (1)
  • T20 WC (1)
Skip to content

Bharat Junction

Subscribe
  • Home
  • Cricket
  • IND vs PAK T20 WC: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का प्लेइंग इलेवन
IND vs PAK T20 World Cup

IND vs PAK T20 WC: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का प्लेइंग इलेवन

bharatjunctionOctober 23, 2022October 23, 2022

आज रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच  होने वाले टी-20 महामुकाबले की तैयारी पूरी हो चुकी है। दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इस विश्वकप का पहला मैच खेलेंगी। दोनों ही टीमें चाहेंगी की अपना पहला मैच जीतकर इस विश्वकप का शानदार आगाज किया जाए।

मैच से एक दिन पहले भारत और पाकिस्तान के कप्तान रोहित शर्मा और बाबर आजम प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से कई सवाल पूछे गए, लेकिन उसमें भी ज्यादा सवाल प्लेइंग इलेवन को लेकर रहा।

वैसे तो भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन लगभग तय है लेकिन अभी भी 1-2 खिलाड़ी को लेकर प्रश्न है। खासकर रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के चोटिल होकर विश्वकप से बाहर होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने अच्छी टीम बनाने के लिए काफी प्रयोग किया है।

अगर प्लेइंग इलेवन में ओपनर्स से शुरुआत करें तो के एल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा तय हैं। उसके बाद तीसरे स्थान पर विराट कोहली, चौथे स्थान पर शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव, पांचवें स्थान पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, छठे स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, सातवें स्थान पर रविंद्र जडेजा की जगह ले रहे बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल, आठवें स्थान पर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का खेलना तय है। 

जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल मोहम्मद शमी ने वार्मअप मैच में एक ओवर में तीन विकेट लेकर अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है।

बाकी बचे दो स्थानों के लिए युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन में से एक स्पिनर खेलेंगे। वैसे चहल के खेलने की उम्मीद ज्यादा है क्योंकि अंतिम कुछ समय से वो लगातार टीम का हिस्सा रहे है लेकिन रविचंद्रन अश्विन भी टीम का हिस्सा हो सकते है। अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के पसंदीदा है और दोनों वार्मअप मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।

अंतिम बचे एक स्थान के लिए हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह के बीच मुकाबला है। चोट के बाद वापसी करने के बाद हर्षल पटेल ने अंतिम कुछ मैचों में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और काफी महंगे साबित हुए है, जबकि अर्शदीप सिंह लगातार मैच खेल रहे हैं और प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। अंतिम के डेथ ओवरों में अर्शदीप सिंह अच्छी गेंदबाजी करते हैं और अपने सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते है। 

10 स्थान के लिए खिलाड़ी लगभग तय हैं लेकिन पकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले के लिए अंतिम एक स्थान के लिए हर्षल और अर्शदीप में से एक को चुनना रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के लिए इतना आसान नहीं रहेगा।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारत की संभावित टीम : रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

CRICKET, INDvsPAK, T20WorldCup

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright All Rights Reserved | Theme: BlockWP by Candid Themes.